बाली: रात को मरुधरा ग्रामीण बैंक और वारा माताजी मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की
Bali, Pali | Nov 19, 2025 बाली उपखंड के भाटूंद में बीती रात दो स्थानों पर चोरी की वारदातें हुईं। चोरों ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और कुछ ही देर बाद वाराही माता मंदिर का भंडारा भी तोड़ दिया। यह बैंक में चोरी की दूसरी घटना है। सुबह शाखा प्रबंधक अमित पारिख के बैंक पहुंचने पर खिड़की टूटी मिली और कागजात बिखरे हुए थे।