फतेहाबाद: मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कसी कमर, मतदाताओं की सहायता के लिए चलाए वाहन
Fatehabad, Agra | Nov 25, 2025 निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मतदाताओं की सहायता के लिए कमर कस ली है ।उनकी सहायता के लिए फतेहाबाद में चार वाहन चलाए गए। इन वाहनों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।वाहनों में फोटो कॉपी फोटो मतदाता सूची आदि की व्यवस्था मिलेगी। सपा नेता राजेश शर्मा के नेतृत्व में वाहन रवाना किए।