झारडा: जवासिया पंथ में ‘प्लास्टिक डे टूर्नामेंट’ संपन्न, युवा प्रतिभाओं ने क्रिकेट के प्रति दिखाया उत्साह
Jharda, Ujjain | Dec 28, 2025 ग्राम जवासिया पंथ में आयोजित प्लास्टिक डे टूर्नामेंट ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं में नया उत्साह भर दिया। टूर्नामेंट का आयोजन प्रधान सिंह के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोड सिंह चौहान रहे,जीतू बना कानाखेड़ी, शिवराज बना लोकेंद्र सिंह रोड सिंह द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹15,501 प्रदान किए