जगाधरी: रामपुरा: टायर खरीदने आए युवक ने दुकानदार से की बहस और दुकान में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी
अभिषेक ने बताया कि उसका भाई और पिताजी यहां दुकान पर बैठते हैं। वीरवार देर शाम की यह घटना है जब एक लड़का यहां पर टायर खरीदने के लिए है उसकी रेट को लेकर बहस हो गई। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ उसने दुकान में तोड़फोड़ की जिससे पिताजी व भाई को भी चोटे आई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची जांच में जुटी।