आज बुधवार की शाम को 5 बजे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित BSW व MSW के सोशल वर्कर विद्यार्थियों द्वारा ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी के निर्देश पर जूनी कचहरी क्षेत्र में सोशल एक्टिविटी की गई। इसके अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान को लेकर दीवार लेखन कर आमजन को जागरूक किया गया। परामर्शदाता प्रांशी पांडे व विधार्थीगण मौजूद रहे।