गाज़ीपुर: ट्रैफिक का मेगा एक्शन, 1100 से अधिक वाहन चालान, 150 वाहन सीज़, यातायात माह अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गाजीपुर में यातायात माह के दौरान पुलिस,यातायात विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। डग्गामार,अनफिट और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसते हुए तकरीबन 11सौ वाहनों का चालान किया गया है।वहीं 150 वाहनों को सीज कर पुलिस लाइन सहित अन्य थानों पर खड़ा कराया गया है। मामले में एसपी सिटी राकेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी।