जैतपुर: जैतपुर के रसमोहनी बाजार में फिर दिखा भालू, वन विभाग की टीम नदारत, पुलिस ने भालू को खदेड़ा
जैतपुर के रसमोहनी बाजार में बीती रात फिर भालू आ गया। दो सप्ताह में पांचवी वार भालू बाजार में देखा गया है। वन विभाग की टीम मौके से नदारत रही। जैतपुर थाने की पुलिस पार्टी गस्त कर रही थी।तभी भालू देखा और पुलिस कर्मियों ने भालू को खदेड़ते हुए जंगल भगाया है। घटना का वीडियो सोमवार सुबह 7 बजे से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।