नोआमुंडी: 1837 के आदिवासी विद्रोह की अमिट छाप
“1837 के आदिवासी विद्रोह की अमिट गाथा: मोंगरा मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य में गूंजा गौरव” – मंगलवार को मोंगरा स्कूल मैदान आदिवासी गौरव और शौर्य का केंद्र बन गया। 1837 के जगन्नाथपुर और सेरेंगसिया घाटी के विद्रोहियों की याद में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। शहीद स्मारक के पास दिऊर