आज माघ मेले का मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या धर्मनगरी अयोध्या में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। ब्रह्म मुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु सरयू नदी के घाटों पर पहुंचकर पवित्र स्नान कर रहे हैं।