समेकित कृषि प्रणाली से अवगत होने के लिए जिले के 30 किसान पिपरा विशनपुर पहुंचे, जहां किसान चंदन कुमार के खेत पर प्रशिक्षण सह परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान किसानों को आसान व लाभदायक खेती, इंटर क्रॉप, मछली उत्पादन, मशरूम उत्पादन व वृक्षारोपण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद आत्मा के उप परियोजना निदेशक अजय मणि ने कहा कि समेकित कृषि प्रणाली अप