टुंडी थाना अंतर्गत बराकर नदी के तट पर स्थित ठेठाटांड़ जलापूर्ति योजना से बीती रात अपराधियों ने ट्रक लगाकर लौह सामग्री लूटने की कोशिश की। वहां तैनात रात्रि प्रहरियों के हल्ला करने पर ठेठाटांड़ गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इससे घबराकर अपराधी भाग गए जबकि ट्रक चालक ट्रक भगाने में नाकाम रहा। अंत में चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। बाद में चालक ...