पीथमपुर में महू-नीमच मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।राहगीर सम्यक जैन ने बताया शुक्रवार शाम 5:0प महू-नीमच मार्ग पर सतनाला के पास दो बाइक सवार युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़े थे।सम्यक जैन और अन्य राहगीरों की मदद से घायल युवकों को उठाया गया।