जगाधरी: ऑफिसर अगर राजनीतिक पार्टी के पक्ष में प्रचार करता है तो होगा मुकदमा दर्ज, कहा यमुनानगर के अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा
यमुनानगर के अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने जिला सचिवालय में अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ड्यूटी को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारी के खिलाफ किसी भी राजनीतिक पार्टी का प्रचार प्रसार करने की शिकायत मिली, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।