कुटुंबा: अंबा में मां सतबहिनी मंदिर न्यास समिति की बैठक संपन्न, पेंटिंग और आधुनिक लाइटिंग से मंदिर को नया स्वरूप देने की तैयारी
अंबा में मां सतबहिनी मंदिर न्यास समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने की। बैठक में समिति के सदस्य, स्थानीय बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में मंदिर परिसर की विधि-व्यवस्था, सौंदर्यीकरण और रखरखाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।