गंधवानी में आज बुधवार को दोपहर 3 बजे बस स्टैंड मार्ग पर कपास से भरे पिकअप वाहन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बताया जाता है कपास से भरा पिकप वाहन बस स्टैंड मार्ग से गुजर रहा था तभी चलते पिकप वाहन में आग लग गई इस दौरान वाहन से धुआं निकलते देख लोगों ने सूझबूझ दिखते हुए तत्काल पिकप वाहन कार गेरज पर ले जाया गया जहां पर पानी के प्रेशर से आग को बुझाया गया।