अनूपपुर: ताराडाढ़ में सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव ने बहादुरी से काले नाग का किया रेस्क्यू!
ग्राम पंचायत ताराडाढ़ से सोमवार करीब 5 बजे सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव ने काला नाग सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया,रेस्क्यू किए गए सांप को स्थानीय मुन्नालाल के कोल क्षेत्र से बरामद किया गया,सर्प प्रहरी के सतर्कता और कुशलता से ग्रामीणों में राहत की भावना व्याप्त हुई।