आनंदपुरी: गुमानपुरा गांव में गलत साइड से आई बाइक की टक्कर से पैदल राहगीर की इलाज के दौरान हुई मौत
आनंदपुरी,थाना क्षेत्र के ग्राम छायना निवासी भूरा पुत्र गौतम कटारा (58) की सड़क हादसे में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र मुकेश पुत्र भूरा कटारा ने 28 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार 20 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे भूरा अपने ससुराल गुमानपुरा से पैदल अपने घर छायना की ओर आ रहे थे।