रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेला चौक पर स्कॉर्पियो व टेंपू की हुई टक्कर,घटना में टेंपू चालक मुमताज मियां उम्र 70 वर्ष ग्राम मुरला निवासी की हुई मौत घटनास्थल पर व चार व्यक्ति घायल हो गए । घायलों में एक महिला की स्थिति नाजुक है। जानकारी बुधवार दोपहर करीब 03 बजे मिली।