टिब्बी: इंदिरा गांधी नहर की रावतसर वितरिका में दंपती के गिरने की आशंका, दूसरे दिन भी तलाश जारी
तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र के मसीतां वाली हैड की इंदिरा गांधी नहर की रावतसर वितरिका में दंपती के गिरने की आंशका है।नहर किनारे दंपती के जूते, मोबाइल व अल्ट्रासाउंड मिले हैं। जिसके बाद में पुलिस, परिजनों व आपदा प्रबंधन की टीम तलाश में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल पवन बिस्सू ने बताया दोनों के शवों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है ।