प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टहरौली में नए वर्ष के उपलक्ष्य में ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया एवं जीवन में सदैव नई सोच और उमंग उत्साह से आगे बढ़ने का ज्ञान दिया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके चित्रा दीदी जी ने आज सोमवार को समय 4 बजे कहा की नए वर्ष के साथ हमें भोजन बचा नया युग भी लाना है |