बरवाडीह: बंधुआ ग्राम के ग्रामीण अपनी समस्याओं पर वर्षों से आंसू बाहर हैं मगर इन आंसुओं को कोई पूछने वाला नहीं है <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
लातेहार जिला के सेरेनदा पंचायत अंतर्गत बंदुआ ग्राम के ग्रामीण अपनी समस्याओं पर वर्षों से आंसू बहा रहें हैं मगर इन आंसुओं को कोई पहुंचने वाला नहीं है। मामले पर ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर 2 बजे बताया कि गांव में सिर्फ वोट की राजनीति होती है जीतने के बाद कोई सुधि लेने नहीं आता है। पूर्व विधायक बैजनाथ राम ने कहा ग्रामीण ग्राम सभा कर कर आए निश्चित कार्य होगा ।