बांधवगढ़: उमरिया बरही निवासी युवक अपने दादा को झाड़-फूंक के लिए मोटरसाइकिल पर ले जाते समय गिरकर हुआ, मौत
6 मई। मंगलवार समय सुबह 9 बजे ठेकू साहू पिता मोदल साहू उम्र 60 वर्ष सोनू साहू पिता कौशल उम्र 25 वर्ष निवासी बरही अपने दादा ठेकू साहू को मोटरसाइकिल से झाड़ फूंक करने निगहरी जाते वक्त अमड़ी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिरने से गंभीर रूप से घायल जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज के दौरान हुई मौत पीएम कर शव परिवार वालों को सो सौपा विवेचना जारी