गुना के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में चोपेट नदी के पास 7 गाय के बछड़ों को अज्ञात व्यक्ति ने तार और रस्सियों से बांधकर अमानवीय तरीके बांधे हुए था। बछड़े करीब 8 दिन से भूखे-प्यासे कड़ाके की ठंड में बंधे थे। सूचना पर गोसेवकों ने पुलिस को बताया। डायल 112 की मदद से पुलिस व गोसेवकों ने सभी बछड़ों को सुरक्षित मुक्त कराया।