चिड़ावा के नजदीक हीरवा गांव से देश सेवा की राह चुनकर CRPF की कोबरा बटालियन में शामिल हुए जवान कृष्ण कुमावत का जयपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे जवान कृष्ण कुमावत का जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा था। शनिवार रात इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।