रेहला–श्रीबंशीधर नगर एनएच बाइपास फोरलेन सड़क पर शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गढ़वा थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी 28 वर्षीय दिलीप कुमार (पिता—नन्हकू राम) के रूप में हुई है।