शनिवार को अपराह्न 3बजे के आसपास मिल्कीपुर के कुचेरा व 5नंबर के पास अजगर निकले से हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही वन दारोगा अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में वन कर्मी महेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, अनिल यादव व सर्प मित्र राज मिश्रा आदि की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करते हुए सांपों को पकड़ कर वन रेंज कुमारगंज ले आए। वनकर्मी ने बताया कि सांपों को जंगल में छोडा गया।