मिर्ज़ापुर: कछवा थाना क्षेत्र में ठंड लगने से गरुड़ जमीन पर गिरा कुत्तों का झुंड, लोगों ने बचाया और वन विभाग को सौंपा
कछवा थाना क्षेत्र के गोतमा गांव में शनिवार की सुबह 8:00 बजे। भीषण ठंड के कारण एक विशालकाय गरुड़ पक्षी आसमान से जमीन पर गिर गया। करीब 6 फीट से अधिक लंबा दुर्लभ पक्षी असहाय अवस्था में पाया गया। कुत्तों का एक झुंड उस पर हमला करने दौड़ा मॉर्निंग वाक निकले किसान लाठी की मदद से कुत्तों से बचाया। गर्म स्थान पर रखा गया वन विभाग की टीम को सूचित कर। गरुड़ को सौपा गया।