सेवढ़ा तहसील स्थित प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर पर भाईदूज को लगने वाले लख्खी मेले में इस बार सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही प्रशंसनीय रही - सेवढ़ा एसडीओपी अजय चानना जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। आज मनमेल मंदिर सेवा समिति इंदरगढ़ के सदस्यों ने आज सेवढ़ा पहुंचकर एसडीओपी अजय चानना जी को उनके बंगले पर शौल श्रीफल से सम्मान किया है