चंडी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार की शाम पांच बजे महाआरती का आयोजन किया गया। न्यास समिति द्वारा आयोजित इस महाआरती में चंडी बाजार सहित आस-पास के गांव के महिला और पुरुष भक्तों ने भाग लिया और माथा टेकर जीवन की मंगल कामना की। महाआरती से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया। महाआरती को लेकर भक्तों में सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा था।