नीमकाथाना मे गुरुवार को शाम 6 बजे श्री भैरूं जी धाम राणासर (नयाबास) मे मकर संक्रांत पर वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। मेले मे कुश्ती दंगल एवं ऊंट दौड प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। मेले मे आए हुए ऊंटो ने विभिन्न करतब दिखा लोगो का मनोरंजन भी किया। मेला संयोजक पुरणमल मीणा ने बताया की सेवा समिति व मेला कमेटी द्वारा मेले मे विभिन्न व्यवस्थाऐ की गई थी।