रविवार को दोपहर करीब 12:00 बजे मालथौन वरिष्ठ नेताओं ने सागर कार्यालय पहुंचकर पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह भेंट कर क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की भेंट करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह बुंदेला दरी, राव राजा राणा जू जयंत सिंह बुंदेला, डा.आशीष पटैरिया, ऋषिराज बुंदेला, सुरेंद्र जैन बिलहरा, मुस्कान सोनी सहित नेताओं ने भेंट की।