भाटापारा: भाटापारा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया, विधायक इंद्र साव ने नक्खी बाबा मंदिर में लिया आशीर्वाद
भाटापारा क्षेत्र में उत्साह व भक्तिमय माहौल में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया।इसी क्रम में नगर के नक्खी बाबा हनुमान मंदिर में कलश पूजा पश्चायत कलश यात्रा निकाली गई और भजन कीर्तन किया गया वही आयोजन समिति के द्वारा शमस्त श्रद्धालुओं से घरों में पांच दीपक प्रज्वलित करने का आह्वान किया। विधायक इंद्र साव भी मदिर पहुचे और हनुमान जी की आर्शीवाद प्राप्त किया।