बमोरी: बागेरी डबल लॉक खाद गोदाम पर यूरिया खाद लेने के लिए फिर उमड़ी भीड़
Bamori, Guna | Nov 19, 2025 बागेरी डबल लोग खाद गोदाम पर इन दोनों रवि के सीजन में यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है|19 तारीख बुधवार को भी सुबह से ही किसान खाद लेने खाद गोदाम पर पहुंच गए यहां इतनी जोर से धक्का मुक्ति होती हुई नजर आई जिसमें महिलाएं भी फस गई|