पाली थाना क्षेत्र के परेली गांव में पाली-शाहाबाद मार्ग पर सोमवार शाम को दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें सड़क पर दूर जा गिरीं और चालक लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची।