शहपुरा: अमठेरा घाट पर मारुति को बचाने में बस पेड़ से टकराई, खाई में गिरने से बची
शहपुरा थाना क्षेत्र के अमठेरा घाट पर मारुति कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे डिंडौरी से जबलपुर जा रही थी उसी मोड पर बस के सामने कार आ गई जिससे बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और बस जाकर पेड़ से टकरा गई ।