सीधी जिले के मड़वास थाना के टिकरी रेत खदान में 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिक बच्चे की टाली के नीचे आने से हुई मौत 5 घंटे परिजनो ने शव रखकर मचाया हंगामा घटना स्थल पर मडवास थाना प्रभारी एवं टिकरी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे जहां कई घंटे बाद थाना प्रभारी मड़वास के मनाने एवं समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए हुए तैयार आज सोमवार 10:मिली जानकारी