कुम्भराज: मृगवास पुलिस ने 15 वर्षीय लापता लड़की को राजस्थान बॉर्डर के गांव से खोजकर परिवार से मिलाया
Kumbhraj, Guna | Nov 29, 2025 कुंभराज के मृगवास थाना पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की को खोज लिया है। 29 नवंबर को थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया, 26 नवंबर 2025 से लापता लड़की के पिता ने 27 नवंबर को रिपोर्ट की। 28 नवंबर को राजस्थान बॉर्डर के गांव से सूचना पर लड़की को दस्तयाब किया। विधिवत कार्यवाही कर बाल कल्याण समिति गुना में पेश किया। जहां से 29 नवंबर को परिजनों को सौंप दिया है।