पलिया क्षेत्र में स्थित बजाज चीनी मिल में गन्ना किसानों का भुगतान न होने को लेकर शुक्रवार को भारी नाराजगी देखने को मिली। बकाया भुगतान से आक्रोशित कुछ किसानों ने विरोध स्वरूप मिल परिसर में बने डोंगे में कूदकर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि बजाज की सभी चीनी मिलों पर जिले के किसानों का कई करोड़ रुपए का भुगतान लंबे समय से लंबित है।