पन्ना जिला अस्पताल में कथिततौर पर लापरवाही के चलते आज एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ नर्सों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।