शुक्रवार को 3 बजे सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के महेशपुर महेदिया वन चौकी के निकट दो भैंस चरवाहों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।