मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास खुर्द गांव में मवेशियों की भेंट चढ़ी नर्सरी, ग्रामवासियों ने जताया आक्रोश <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
राजकीयावास खुर्द गांव में लाखों रुपए की लागत से बनाई गई नर्सरी रखरखाव सुरक्षा के अभाव के चलते मवेशियों की भेंट चढ़ गई, मवेशी सारे पौधों को नष्ट कर दिया,ग्राम वासियों ने स्थानीय सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ आक्रोश जताया,रख रखाव एवं सुरक्षा नहीं होने के चलते लाखों रुपए की लागत से बनाई गई नर्सरी मवेशियों की भेट चढ़ गई।