बिजासन घाट में तीन फीट का घोड़ा पछाड़ घर में घुसा, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी बिजासन घाट में उस समय हड़कंप मच गया जब श्रीराम जायसवाल के घर के अंदर करीब तीन फीट लंबा घोड़ा पछाड़ (साँप) घुस गया। घर में साँप को देखते ही घबराकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए।