बालोद: बालोद के भालुकोन्हा गांव में 'दूध' देने वाला नीम का पेड़, आस्था और वैज्ञानिक बहस का केंद्र बना
Balod, Balod | Jan 9, 2026 छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक अनोखी खबर, जहां नीम का एक पेड़ इन दिनों लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। शुक्रवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के वनांचल क्षेत्र स्थित ग्राम भालुकोन्हा में एक नीम का पेड़ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से इस पेड़ से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है। लोगों का कहना है कि तरल हल्की गंध के साथ बह रहा है और स्वाद में नारियल पानी जैसा मीठा है