खटीमा के जमौर बंडिया रोड पर गन्ने की पताई पर अज्ञात कारणों से आग लग गई, स्थानिक राहगीरों के द्वारा जहां ट्रैक्टर ट्राली चालक को उक्त मामले की जानकारी दी गई, वहीं चालक द्वारा जलते ट्राली से ट्रैक्टर को अलग किया गया। सूचना पर फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अनुसार उक्त घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।