झांसी: झाँसी के दो दिव्यांग खिलाड़ियों का इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयन, फूल माला पहनकर झाँसी स्टेशन से विदाई दी गई
Jhansi, Jhansi | Dec 1, 2025 झांसी शहर के दो होनहार दिव्यांग खिलाड़ी, अरविंद जोशी और इश्वरी प्रसाद, का चयन ऊमंग इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में हुआ है। टीम के साथ रवाना होने के अवसर पर झांसी रेलवे स्टेशन पर दोनों खिलाड़ियों की सोमवार शाम 5:30 बजे विदाई की गई। इस दौरान बुंदेलखंड दिव्यांग विकास समिति के शुभकामनाएं दी।