लखीमपुर: इमली चौराहा पर इनर व्हील क्लब नव दिशा ने लगाया मीना बाजार, 33 दुकानें लगीं, हाथों में हुनर और आंखों में सपने
लखीमपुर खीरी जिले के इमली चौराहे पर स्थित एक निजी परिसर में शनिवार को महिलाओं की मेहनत, हौसले और आत्मविश्वास की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली। इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा लगाए गए मीना बाजार में महिलाओं के सपनों ने एक बार फिर उड़ान भरी।