उपखंड क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं लगातार जारी, शुक्रवार को मोर गांव के बाड़े में लगी आग पर दमकल से किया काबू
Todaraisingh, Ajmer | Apr 19, 2024
उपखंड के मोर गांव में मालपुरा रोड स्थित रमेश गुर्जर के बाड़े में लगी आग पर दमकल टीम ने समय रहते काबू कर लिया। बताया गया कि आग पर समय रहते काबू कर लिया गया अन्यथा हवा के साथ आज चारे के ढेर तथा आबादी की तरफ बढ़ने की प्रबल संभावना बनी थी। विदित रहे कि उपखंड क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते आए दिन आग लगने की घटनाएं निरंतर घटित हो रही है।