खाखी बाबा के दरबार में उमड़ा आस्था का सागर संत कालूराम महाराज के 73वें निर्वाण महोत्सव पर बर नगरी हुई भक्तिरस में सराबोर रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार कस्बे के तालाब की पाल पर स्थित संत कालूराम महाराज ‘खाखी बाबा’ के दरबार में रविवार को 73वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। दुल्हन की तरह सजे बाबा के दरबार