गोगुन्दा: घसियार के लंबे ढलान में तेज रफ्तार ट्रेलर ने रास्ते से जा रही भेड़ों को कुचला, दर्दनाक हादसे में 30 भेड़ों की हुई मौत
उदयपुर जिले के घसियार के लंबे ढलान में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने रास्ते से जारही भेड़ो को बेरहमी से कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 30 भेड़ो की मौत हो गई है। मंगलवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा से उदयपुर नेशनल हाईवे पर बेकाबू तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क से गुजर रही करीब 30 भेड़ों को बेरहमी से कुचल दिया। सड़क पर भेड़ों के शव बिखर गए।