ओरछा नगर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह करीब 6 बजे ऐतिहासिक एवं आस्था के प्रमुख केंद्र भगवान रामराजा मंदिर सहित पूरा नगर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ और आमजन घरों में दुबके रहे, शीतलहर के चलते तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई।